सोनभद्र: कलिंगा कंपनी को लेकर कॉलोनी में बवाल, गेट बंद कर किया विरोध, कई गंभीर आरोपों से घिरा मामला
एनसीएल खड़िया परियोजना की कॉलोनी में कलिंगा कंपनी के वर्करों को लेकर बवाल खड़ा हो गया। श्रमिक संगठनों ने गेट बंद कर प्रदर्शन किया और दारूखोरी व अभद्रता के आरोप लगाए।