

सोनभद्र के जुगैल टोला सेमरा में 12 वर्षीय बालक देवबली गोंड की बऊली में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची, जिससे बचाव में देरी हुई।
12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोला सेमरा में 12 वर्षीय बालक देवबली गोंड की डूबने से मौत हो गई। मृतक देवबली गोंड, जो ग्राम सेमरा के निवासी थे, बऊली में नहाने गए थे, लेकिन तैरने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गए।
इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य इस हादसे से पूरी तरह टूट चुके हैं। गांव में यह खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई और लोग उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
Sonbhadra News: ट्रक खलासी की करेंट लगने से दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि देवबली गोंड सुबह के समय कुछ दोस्तों के साथ बऊली में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा और मौके पर कोई सहायता नहीं मिल पाई। स्थानीय लोग और उसके साथी उसे बचाने के प्रयास करते रहे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर घंटों देर से पहुंची।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस देर से मौके पर पहुंची, जिससे घटनास्थल पर समय रहते सहायता नहीं मिल पाई। यह घटना इस बात का संकेत है कि पुलिस व्यवस्था और बचाव कार्यों में सुधार की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Sonbhadra News: बरबसपुर गांव में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद… ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की देरी से कई घंटे बीत गए और तब तक मृतक का शव बऊली से बाहर निकाला जा चुका था। ऐसी स्थिति में यदि पुलिस और बचाव दल समय पर पहुंचते, तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।