हिंदी
मेरठ के सरधना में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण से सियासत गरमा गई है। शिवपाल यादव और मायावती ने यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस का दावा है कि दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिवपाल यादव
Lucknow: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण की घटना ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस जघन्य वारदात को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और महिला सुरक्षा के नाम पर सरकार सिर्फ झूठे वादे कर रही है।
मेरठ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। पुलिस केवल आरोपियों के पैर में गोली मारकर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है, जबकि जमीनी स्तर पर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।” शिवपाल यादव ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और सरकार केवल कागजी दावों और प्रचार में व्यस्त है। उन्होंने मांग की कि मेरठ की इस घटना में दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि प्रदेश में एक मजबूत संदेश जा सके।
मेरठ दलित महिला हत्याकांड पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में दलित मां की हत्या और बेटी के अपहरण की घटना अति-दुखद, शर्मनाक और चिंतनीय है। मायावती ने लिखा कि महिलाओं की इज्जत और आबरू से खिलवाड़ के बाद हत्या जैसी घटनाओं को सरकार को पूरी गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार को विशेष रूप से महिला सुरक्षा के मामले में समुचित ध्यान देना चाहिए, ताकि ऐसे घृणित अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की एक महिला अपनी 20 वर्षीय बेटी के साथ 8 जनवरी की सुबह करीब आठ बजे खेत पर गन्ने की छिलाई करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला पारस नामक युवक रास्ते में उन्हें मिला और कथित तौर पर अभद्रता करने लगा। महिला ने जब आरोपी का विरोध किया तो वह गाली-गलौज पर उतर आया और धारदार हथियार से महिला के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला मौके पर ही गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी युवती को जबरन अपने साथ ले गया।
मेरठ में दलित महिला हत्याकांड: अतुल प्रधान को गांव में घुसने से रोका, दी चेतावनी
घटना के बाद घायल महिला को आनन-फानन में मेरठ के मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई। इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
महिला की हत्या और बेटी के अपहरण की खबर से पूरे कपसाड़ गांव में तनाव का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में गुस्सा साफ नजर आया। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।