Shamli Encounter: 75 हजार का अंतरराज्यीय हिस्ट्रीशीटर मिथुन ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में स्वाट टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 75 हजार के इनामी अंतरराज्यीय हिस्ट्रीशीटर मिथुन उर्फ पीलू मुठभेड़ में ढेर हो गया। गोलीबारी में स्वाट टीम का हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र कुमार घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से कार्बाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 December 2025, 1:43 PM IST
google-preferred

Shamli: शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ग्राम पावटी खुर्द के जंगल में स्थित सतीश कश्यप के खेत की झोपड़ी से संदिग्ध बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। रात करीब 10:42 बजे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बड़ा अपराधी ढेर हो गया।

संदिग्धों की सूचना पर पहुंची पुलिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना झिंझाना पुलिस और स्वाट टीम शामली को सूचना मिली थी कि पावटी खुर्द के जंगल में एक झोपड़ी में बदमाश छिपे हुए हैं। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, बदमाशों ने आत्मसमर्पण के बजाय पुलिस पर गोलियों की बौछार कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसके दौरान जनपद शामली का 50,000 रुपये और बागपत का 25,000 रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर मिथुन उर्फ पीलू पुत्र बिल्लू निवासी अलाउद्दीनपुर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही भी घायल

एनकाउंटर के दौरान स्वाट टीम के हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र कुमार भी गोली लगने से घायल हुए। दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल शामली रेफर किया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने आरोपी मिथुन को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुलिसकर्मी हरवेंद्र का उपचार चल रहा है।

निचलौल में भीषण हादसा: काल बनकर आया अज्ञात वाहन, पल भर में उजड़ गया परिवार

20 मुकदमों का था आरोपी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मारा गया बदमाश मिथुन एक अंतरराज्यीय अपराधी था, जिसके खिलाफ शामली, बागपत, दिल्ली, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हत्या, लूट, चोरी और अन्य संगीन अपराधों के 20 मुकदमे दर्ज थे। वह झिंझाना थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी था और हाल ही में कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था, जिनमें, बागपत जिले में लूट व चोरी के केस, शामली में लूट के 3 मुकदमे और BNS 109(1) (पुलिस मुठभेड़) सहित अन्य मामले शामिल हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। इसमें 1 कार्बाइन 9mm, 7 खोखे व 5 जिंदा कारतूस 9mm, 1 पिस्टल .32 बोर Beretta Made in Italy, 1 खोखा व 10 जिंदा कारतूस .32 बोर और बिना नंबर प्लेट की सफेद TVS Apache मोटरसाइकिल शामिल हैं। इन हथियारों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में था।

एटा में सड़क त्रासदी: तेज़ रफ़्तार कैंटर ने 2 बाइकों में मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

एक बदमाश भाग निकला

मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जंगलों में कॉम्बिंग कर रही है। उसके भी बड़े अपराधों में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक शामली ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक सफल कार्रवाई है और फरार साथी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। थाना झिंझाना पर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • Shamli

Published : 
  • 2 December 2025, 1:43 PM IST