

गोरखपुर में सनसनीखेज घटना: कर्ज से परेशान शख्स ने रची खुद को गोली मारने की साजिश, पुलिस ने किया भंडाफोड़,पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। कर्ज के बोझ तले दबे एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। राहुल गौतम नामक युवक ने खुद को गोली मारकर घायल किया और फिर पुलिस को झूठी कहानी सुना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला किया। लेकिन गोरखपुर पुलिस की मुस्तैदी ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया और दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा।
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार दिनांक 29 अगस्त 2025 को राहुल गौतम ने बेलीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गाली दी और जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली चलाई, जिससे वह कंधे में घायल हो गया। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन जैसे-जैसे विवेचना आगे बढ़ी, पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। गहन जांच में खुलासा हुआ कि राहुल ने अपने दोस्त अनूप पांडे के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची थी। कर्ज से परेशान राहुल ने खुद को गोली मारकर घायल किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
टीम ने दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह और उनकी टीम ने दोनों अभियुक्तों—राहुल गौतम और अनूप पांडे—को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (32 बोर) बरामद हुआ। इस बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।
अपराधियों के खिलाफ अभियान
राहुल गौतम का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है। वह पहले भी कानपुर में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है। वहीं, अनूप पांडे का यह पहला दर्ज मामला है। पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ साजिश का खुलासा किया, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है, और यह गिरफ्तारी उस दिशा में एक बड़ी सफलता है।