घुघली में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, आधार कार्ड से हुई पहचान

घुघली में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 May 2025, 3:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। यह घटना घुघली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रेलवे पिलर संख्या 344/7 और 344/8 के बीच की है। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश चंद्र वरुण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की तलाशी ली, तो मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान बिरैचा निवासी राकेश (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसके परिजनों को सूचना दी, तो मृतक के बड़े भाई बाढू मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।

प्रारंभिक जांच में यह मामला ट्रेन से कटकर आत्महत्या या हादसे में मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। शव की स्थिति काफी क्षत-विक्षत थी, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मौत रात में हुई और सुबह तक शव ट्रैक पर पड़ा रहा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के सटीक कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने आज किया फ्लैग मार्च

जनपद के घुघली पुलिस एवं आरएएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं सड़कों पर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को बड़ी संख्या में देखकर लोगों ने खुद को सुरक्षित महसूस किया। संयुक्त टीम ने लोगों से कहा कि सभी लोग कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी पुलिस का सहयोग करें। साथ ही अगर किसी भी प्रकार की पुलिस की सहायता की जरुरत पड़े तो बेझिझक होकर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तैयार है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 May 2025, 3:10 PM IST