

मैंने सदैव टीम भावना के साथ कार्य किया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला। यह स्थान मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा और यहाँ के अनुभव मुझे आगे भी मार्गदर्शन देते रहेंगे।
महराजगंज से एसडीएम रमेश कुमार का तबादला
Maharajganj News: सदर तहसील में सोमवार की शाम एक भावुक और गरिमामयी पल देखने को मिला, जब उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) रमेश कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। सदर तहसील सभागार में हुए इस कार्यक्रम में तहसील के सभी अधिकारी, कर्मचारी और राजस्वकर्मी उपस्थित रहे। उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। विदाई में माहौल भावनाओं से भरा हुआ रहा। जहां एक ओर एसडीएम के कार्यों की सराहना हुई। वहीं, दूसरी ओर उनकी विदाई से कई आंखें नम भी हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर तहसीलदार पंकज शाही ने की है। इस दौरान नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, कानूनगो, लेखपाल संघ के सदस्य, कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एसडीएम रमेश कुमार के सरल, कुशल और संवेदनशील प्रशासनिक नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें यादगार अधिकारी बताया।
एसडीएम रमेश कुमार ने क्या कहा?
एसडीएम रमेश कुमार ने अपने विदाई संबोधन में कहा कि सदर तहसील में काम करने का अनुभव बेहद सकारात्मक और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा, "मैंने सदैव टीम भावना के साथ कार्य किया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला। यह स्थान मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा और यहाँ के अनुभव मुझे आगे भी मार्गदर्शन देते रहेंगे।"
स्मृति चिन्ह भेंट किया
कार्यक्रम के अंत में तहसील प्रशासन द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विदाई के इस पल में अनेक सहयोगियों की आंखें भर आई और माहौल पूरी तरह भावुक हो गया। हर किसी ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी।