Saharanpur Encounter: पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़; एक घायल, दूसरा फरार

पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का दौर जारी हैं। देर रात अपनी पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे, थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा भिड़े बाईक सवार गौकशो से। इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल,दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार हो गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 November 2025, 4:21 AM IST
google-preferred

Saharanpur: उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का दौर जारी हैं। देर रात अपनी पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे,थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा भिड़े बाईक सवार गौकशो से। इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल,दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार हो गया।

जिसकी तलाश में पुलिस का काम्बिंग लगातार रही जारी।घायल बदमाश को कराया अस्पताल में भर्ती।घायल गिरफ्तार बदमाश के कब्जे/मोके से अवैध असहला,बिना नम्बर प्लेट की बाईक हुई बरामद।आपको बता दें,कि कल देर रात थानाध्यक्ष फतेहपुर विनय शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ देहरादून हाईवे के पास ग्राम मीरपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग रहे थे। अचानक तभी छुटमलपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये,संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर इन बाईक सवारों को रुकने का इशारा भी किया, परंतु यह नहीं रूके तथा पुलिस टीम को देखकर उन पर फायरिंग कर दी तथा हड़बड़ी में मोटर साइकिल मोड़कर ग्राम मीरपुर की और जाने वाले रास्ते पर भागने लगे।

सहारनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कसा शिकंजा; दो शातिर तस्करों सहित 3 गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया।कुछ ही दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी।पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की व खेतों की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश/गौकश के पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया एंव 1 अन्य गौकश/बदमाश अंधेरे व खेतों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

सहारनपुर पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के माल के साथ धर दबोचा; पढ़ें पूरा मामला

फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस की लगातार कॉम्बिंग की जारी रही।  गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान इमरान पुत्र सत्तार उर्फ़ मोल्हड़ निवासी बन्दरजूड़ थाना बुग्गावाला उत्तराखंड के रूप में हुई। घायल बदमाश/गौकश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा, जिंदा/खोखा कारतूस एवम बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक भी हुई बरामद।गिरफ्तार/घायल गौकश इमरान थाना फतेहपुर पर पंजीकृत धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम का वांछित अभियुक्त है।जिसके विरुद्ध पूर्व में थाना फतेहपुर पर आर्म्स एक्ट व गौकशी जैसे गंभीर अपराधों में दो मुकदमे पंजीकृत है।

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 26 November 2025, 4:21 AM IST