सहारनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कसा शिकंजा; दो शातिर तस्करों सहित 3 गिरफ्तार

थाना सरसावा मे अपनी तैनाती के दौरान अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों को लोहे के चने चबाने वाले एवम अपनी कार्यकुशलता की एक नई छाप छोड़ लोगों के दिलों में एक नई पहचान बनाने वाले थाना चिलकाना प्रभारी विनोद कुमार के दिशा निर्देशो के चलते उनकी पुलिस टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान पकड़े तस्कर।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 November 2025, 4:00 AM IST
google-preferred

Saharanpur: सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ एवम थाना सरसावा मे अपनी तैनाती के दौरान अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों को लोहे के चने चबाने वाले एवम अपनी कार्यकुशलता की एक नई छाप छोड़ लोगों के दिलों में एक नई पहचान बनाने वाले थाना चिलकाना प्रभारी विनोद कुमार के दिशा निर्देशो के चलते उनकी पुलिस टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान पकड़े तस्कर।

जिसके पास मौके से 20,09 ग्राम अवैध स्मेक भी बरामद की गई।आपको बता दें,कि थानाध्यक्ष विनोद कुमार के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम टोडरपुर चौकी प्रभारी चन्द्रपाल सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ हर रोज की तरह पटनी से कालू माजरा की और जाने वाले रास्ते पर गस्त/चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रहा एक नशा तस्कर वाशिद पुत्र हासिम निवासी ग्राम बुडढाखेडा चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव तेजी के साथ चलने लगा,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान इस नशा तस्कर को पकड़ लिया।जिसके पास मोके पर 20,09 ग्राम अवैध स्मेक देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।जिसको पुलिस टीम ने बिना कुछ देरी किए चालान कर जेल भेज दिया गया।

Saharanpur Blast: टायर फैक्ट्री में भीषण धमाका, बॉयलर फटने से 2 मजदूरों की मौत, कई झुलसे

इसके अलावा थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी की पुलिस टीम महेश चंद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ ऑपरेशन सवेरा के चलते चैकिंग के दौरान सीएचसी बेहट मण्डी रोड से सामने से आ रहे एक शातिर नशा तस्कर फारूख उर्फ खट्टा पुत्र कामिल निवासी इन्द्रा कालोनी कस्बा बेहट को उस समय पकड़ा,जब यह नशा कारोबारी सामने से आती पुलिस टीम को देखते ही पास में ही खड़े एक वाहन के पीछे छुपकर बैठ गया, लेकिन पुलिस टीम को इसपर शक होने पर इसे अपनी कस्टडी में लेते हुए जैसे ही इसकी तलाशी ली,तो इसके पास 12 ग्राम अवैध स्मेक देख पुलिस टीम भी हक्की बक्की रह गई। पुलिस टीम द्वारा जिसका चालान कर जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा इंस्पेक्टर बेहट सतपाल सिंह भाटी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज एवम महेश चंद ने अपनी पुलिस टीम के साथ ऑपरेशन सवेरा के चलते एक बार फिर नशा तस्कर पर कड़ा प्रहार करते हुए चेकिंग के दौरान नहर मलकपुर पुल से पुलिस टीम को देखकर भागते एक शातिर नशा तस्कर मुकर्रम पुत्र इकबाल निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर को घेराबंदी करते हुए किया गिरफतार।जिसके पास मौके से 21 ग्राम अवेध स्मेक भी बरामद की गई।पकड़ा गया नशा तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जा चुका है जेल।

Saharanpur News: नगर निगम टीम और ढाबा संचालक पर पक्षपात का आरोप; गरीब परिवार ने किया विरोध

इंस्पेक्टर सतपाल सिंह भाटी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक स्वदेश कुमार ने अपनी सहयोगी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा 138 एनआई एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी मोहनदास पुत्र गरीबदास निवासी ग्राम धौलाकुआं को दबिश के दौरान किया गिरफतार।जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए धोखाधड़ी एवम जान से मार डालने की धमकी देने वाले फरार दो जालसाजो मेहरान पुत्र रिजवान एवम जीशान पुत्र रिजवान दोनों ही भाई निवासी ग्राम लड़की जुनारदार थाना देहात कोतवाली को दिल्ली रोड से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि दोनों जालसाजों को गिरफतार करने में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा।

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 26 November 2025, 4:00 AM IST