

मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में बिजली का तार बच्चों के खेल मैदान के ऊपर से डालने को लेकर विवाद हो गया। ग्राम प्रधान और महिला के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
बिजली का तार डालने को लेकर बवाल
Mainpuri: मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में बिजली का तार बच्चों के खेल मैदान के ऊपर से निकालने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि ग्राम प्रधान राहुल चौहान और एक महिला परिवार के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान मारपीट और गाली-गलौज तक की नौबत आ गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
गांव के प्राथमिक स्कूल के मैदान में छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं। इसी मैदान के ऊपर से गांव के ही एक व्यक्ति मुश्ताक खान ने बिजली की केबल डाल दी थी। ग्राम प्रधान राहुल चौहान का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मुश्ताक को कहा कि केबल अगर डालनी है तो स्कूल के पीछे से डाली जाए ताकि मैदान में खेलने वाले बच्चों को खतरा न हो। ग्राम प्रधान का तर्क था कि केबल में कई कट लगे हुए हैं और कभी भी फॉल्ट आने पर छोटे बच्चे करंट की चपेट में आ सकते हैं। लेकिन मुश्ताक खान इस बात पर अड़े रहे कि तार केवल खेल मैदान के ऊपर से ही जाएगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
बिजली का तार डालने को लेकर बवाल
बहस के दौरान स्थिति बिगड़ गई। ग्राम प्रधान का आरोप है कि मुश्ताक खान ने गाली-गलौज करते हुए लोहे का बेलचा निकाल लिया और उन्हें धमकाने लगा। इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, मुश्ताक के परिवार की महिला ने ग्राम प्रधान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो प्रधान ने उनके साथ बदसलूकी की।
Murder in Mainpuri: मैनपुरी में सनसनी, गोली लगने से 14 वर्षीय किशोर की मौत, पुलिस जांच में जुटी
ग्राम प्रधान राहुल चौहान ने दावा किया कि मुश्ताक खान लंबे समय से कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहा है। इसके खिलाफ 2022 में बिजली विभाग ने FIR भी दर्ज कराई थी। प्रधान ने कहा कि उनका मकसद किसी धर्म या जाति को लेकर विवाद करना नहीं था, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के लिए तार हटाने को कहा था। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में हिंदू-मुस्लिम जैसी कोई बात नहीं है। सब भाई हैं। लेकिन बिजली की तार बच्चों के ऊपर से निकालना खतरनाक है। इसलिए मैंने तार स्कूल के पीछे से डालने की बात कही थी।
गांव के कई ग्रामीणों ने भी बिजली की केबल का विरोध किया। उनका कहना है कि छोटे-छोटे मासूम बच्चे रोजाना इस मैदान में खेलते हैं। ऐसे में ऊपर से गुजरने वाला बिजली का तार उनकी जान के लिए खतरा बन सकता है। फॉल्ट आने की स्थिति में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मैनपुरी: दबंगों ने महिलाओं के साथ की बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल, पढ़ें पूरा मामला
विवाद बढ़ने और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। थाना कुरावली पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है। यदि कोई भी बिजली चोरी या गाली-गलौज का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।