

मैनपुरी के सराय मुगलपुर गांव में दबंगों ने महिलाओं के साथ बेरहमी से की मारपीट। नींव में पानी भरने से बचाव को लेकर हुआ विवाद, वीडियो वायरल। पुलिस जांच में जुटी है, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग।
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के बरनाहल थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ अमानवीय बर्ताव का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ दबंग युवक लाठी-डंडों से महिलाओं की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना मैनपुरी के सराय मुगलपुर गांव की है, जहां श्यामा देवी पत्नी विनोद कुमार समेत कई महिलाओं को गंभीर रूप से पीटा गया।
श्यामा देवी ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के पप्पू, वीरसिंह और लालता प्रसाद ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब श्यामा देवी अपने घर के पीछे की नींव में भरे पानी से बचाव के लिए मिट्टी डाल रही थीं। लगातार बारिश के चलते पड़ोसी द्वारा खुदवाई गई नींव में पानी भर गया था, जिससे श्यामा देवी के मकान को नुकसान पहुंच रहा था।
#मैनपुरी के सराय मुगलपुर गांव में दबंगों ने महिलाओं के साथ बेरहमी से की मारपीट। नींव में पानी भरने से बचाव को लेकर हुआ विवाद, वीडियो वायरल। पुलिस जांच में जुटी है, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग।#MainpuriNews #ViolenceAgainstWomen #ViralVideo @UPPolice pic.twitter.com/z4btMci7wI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 2, 2025
महिलाओं के विरोध करने पर भड़के दबंग
जैसे ही श्यामा देवी और अन्य महिलाएं मिट्टी डालने लगीं, आरोपी युवक वहां आ धमके और अशब्द भाषा में गालियां देने लगे। महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं चिल्ला रही हैं, रो रही हैं, लेकिन आरोपी उन पर बर्बरता से हमले कर रहे हैं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और आम जनमानस में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Mainpuri News: महिला कर रही है ब्लैकमेल! पीड़ित परिवार के साथ पहुंचा एसपी ऑफिस
बरनाहल थाना प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि, पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के परिवार का कहना है कि आरोपी दबंग हैं और पहले भी गांव में विवाद खड़ा कर चुके हैं। पुलिस प्रशासन से उन्हें न्याय की उम्मीद है।
Mainpuri Crime: दबंगों द्वारा की गई मारपीट; शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचा एसपी कार्यालय
इस घटना से एक बार फिर सवाल खड़ा होता है कि जब सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'मिशन शक्ति' जैसी योजनाओं के तहत महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है, तब भी गांवों में महिलाएं खुद को असुरक्षित क्यों महसूस कर रही हैं?