महराजगंज मे सड़क हादसे का कहर, दो की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

महराजगंज में आमने-सामने की बाइक टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 June 2025, 6:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के थाना क्षेत्र के पनियरा-मुजुरी मार्ग स्थित कौवाठोढ़ के पास गुरुवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों बाइकों पर सवार कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले पनियरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सभी की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई, जबकि तीन का इलाज जारी है।

हादसे में घायल हुए लोगों में गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर सरपतहां निवासी 19 वर्षीय दिलीप, 20 वर्षीय गोलू और 22 वर्षीय दिनेश एक बाइक पर सवार थे। दूसरी बाइक पर पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सतगुरु निवासी नीरज गुप्ता, 65 वर्षीय रामस्वरूप गौड़ और फौजदार गुप्ता सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे और सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया। वहां से सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे रामस्वरूप गौड़ की मौत हो गई, वहीं रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दिनेश ने भी दम तोड़ दिया।

मृतक रामस्वरूप के दो बेटे और चार बेटियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है। वहीं, दिनेश की शादी बीते 5 जून को ही गोरखपुर जनपद के डोमिनगढ़ मंझरिया गांव में हुई थी। शादी के महज आठ दिन बाद हुई यह घटना पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा बन गई। दिनेश अपने तीन भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसके भाई सोहन और धर्मात्मा तथा बहन मनीषा का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार और खराब मोड़ को हादसे का कारण बताया है। उधर, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Location : 

Published :