Road Accident: अयोध्या में दर्दनाक हादसा,1 की मौत अन्य घायल

अयोध्या में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां 1 युवक की मौत हो गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 June 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

अयोध्या:  उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मिल्कीपुर-अमानीगंज संपर्क मार्ग पर खंडासा थाना क्षेत्र के नंदौली के पास रविवार को दोपहर करीब तीन बजे हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   राय पट्टी गांव निवासी उमेश प्रताप सिंह (28) बाइक से अमानीगंज बाजार से घर लौट रहे थे। नंदौली के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में 1 की मौत अन्य घायल

जानकारी के मुताबिक,  टक्कर इतनी भीषण थी कि उमेश पिकअप में फंस गए। वह करीब 200 मीटर तक सड़क पर घिसटते रहे। स्थानीय लोगों ने पिकअप को घेरकर पकड़ लिया। खंडासा पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक घायल उमेश को मिल्कीपुर ले जाया गया।

पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहां सीएचसी अधीक्षक डॉ. गया प्रसाद विश्वकर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनायत नगर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पोस्टमार्टम हाउस में संविदा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में मातम पसरा है।

घर की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए घर में घुसी कार

वहीं  गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के घर में जा घुसी। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे कार शाहपुर गांव में श्याम नारायण कोरी के घर की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए घर में घुस गई। घटना के वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे। कार के टकराने और दीवार टूटने की आवाज सुनकर लोग घबरा गए।

अयोध्या से मनकापुर जा रही इस कार में तीन लोग सवार

जानकारी के मुताबिक,  सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। अयोध्या से मनकापुर जा रही इस कार में तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद तीनों कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच सुलह की बातचीत चल रही है। उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। दरअसल, हादसे की खबर घटने के बजाय बढ़ती जा रही है।

Location : 

Published :