

सोनभद्र के चोपन में तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से टोटो को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र कुमार और कमल खान गंभीर रूप से घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
भीषण सड़क हादसा
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रीतनगर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार टैंकर वाहन ने पीछे से एक टोटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टोटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान महेंद्र कुमार (40 वर्ष) पुत्र कुंज विहारी और कमल खान (38 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सेराज अहमद खान के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी चोपन अस्पताल पहुंचाया।
सीएचसी चोपन में तैनात डॉक्टर अर्जुन कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को सुबह 7:50 बजे अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिटी स्कैन और अन्य जांचों के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि घायलों की स्थिति चिंताजनक है, और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है।
भीषण हादसा सोनभद्र के चोपन में! तेज रफ्तार टैंकर ने टोटो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, दो लोग गंभीर रूप से घायल। महेंद्र कुमार और कमल खान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।#Sonbhadra #RoadAccident #UPNews pic.twitter.com/1vyqDj6oUj
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 16, 2025
घटना की सूचना मिलने के बाद महेंद्र कुमार के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जबकि कमल खान के परिवार को भी सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टैंकर चालक मौके से फरार हुआ या पकड़ा गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग को हादसे का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने प्रशासन से ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।