

जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लिंक एक्सप्रेस-वे पर सरया तिवारी गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
गोरखपुर में भीषण हादसा
Gorakhpur: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लिंक एक्सप्रेस-वे पर सरया तिवारी गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान खजनी थाना क्षेत्र के झरकटहा गांव निवासी राममिलन निषाद (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय धुरी निषाद के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे राममिलन निषाद अपनी बजाज सीटी-100 (UP53 CA 7561) मोटरसाइकिल से हरनही टोल गेट से उतरकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सरया तिवारी गांव के समीप लिंक एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गोरखपुर में निकली पोषण रैली, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सूचना मिलते ही खजनी थाने के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश बिंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
मृतक राममिलन निषाद की फाइल फोटो
पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके।
ग्रामीणों के अनुसार, राममिलन निषाद मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वे अपने परिवार के साथ मेहनत-मजदूरी कर जीवनयापन करते थे। उनके दो पुत्र निलेश निषाद (27) और सोनू निषाद (23) हैं, जबकि उनकी दो बेटियों का विवाह हो चुका है। पत्नी राजकुमारी देवी पति की मौत से गहरे सदमे में हैं।
गोरखपुर: एसडीएम सदर ने राजस्व कर्मियों को फटकार लगाते हुए दिए ये सख्त निर्देश, जानें पूरी खबर
इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क हादसों पर रोक लगाने की मांग की है और दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की।