गोरखपुर में निकली पोषण रैली, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सशक्त परिवार के संदेश के साथ पोषण रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित की गई।

Gorakhpur: गोरखपुर के गोलाबाजार राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शनिवार को गोला तहसील परिसर में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के संदेश के साथ पोषण रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और आमजन को संतुलित आहार व पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।

रैली के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण माह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह समाज के हर वर्ग में स्वास्थ्य और जागरूकता की नई सोच जगाने का अभियान है। उन्होंने कहा कि "सही आहार, सही पोषण- यही है स्वस्थ जीवन का आधार" जैसे नारों के साथ यह रैली लोगों को यह संदेश देती है कि पोषण ही मजबूत परिवार और सशक्त समाज की नींव है।

गोरखपुर के रामजानकी मार्ग पर आवागमन ठप; भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न

पोषण रैली

जिलाधिकारी ने स्टॉलों का निरीक्षण किया

इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तहसील परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि 'मिशन शक्ति' के तहत सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे परिवार और समाज में पोषक आहार अपनाने की आदत डालें ताकि कुपोषण मुक्त भारत का सपना साकार हो सके। कुपोषण के लगातार शिकार होते बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में ये देखना होगा कि इस रैली के माध्यम से कितना प्रभाव पड़ता है।

बलिया चौक में भीषण अग्निकांड, हादसे में बर्तन की दुकान जलकर राख, क्षेत्र में मचा हाहाकार

ये लोग हुए शामिल

रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहनें, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और स्लोगन लेकर जनजागरूकता का संदेश दिया। “सही पोषण देश रोशन” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रैली के माध्यम से लोगों में यह विश्वास जगाया गया कि नारी और बाल स्वास्थ्य ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 4 October 2025, 3:23 PM IST