

सदर तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम सदर दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को समयबद्धता, पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए। पढिए पूरी खबर
राजस्व कर्मियों को फटकार
गोरखपुर: सदर तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम सदर दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर -तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, सभी नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं लेखपाल मौजूद रहे।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को समयबद्धता, पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि आमजन को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। फॉर्मर रजिस्ट्री, ई-खसरा पड़ताल, आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, बरसात राहत कार्य, कन्या सुमंगला योजना, और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित रिपोर्टें निर्धारित अवधि के भीतर अनिवार्य रूप से अपलोड की जानी चाहिए।
कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई
एसडीएम दीपक गुप्ता ने कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी लेखपाल आवेदक के आने का इंतजार न करे, बल्कि अपने क्षेत्र से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट स्वप्रेरणा से तैयार कर अपलोड करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही या विलंब की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस में DM Maharajganj की सख्त चेतावनी…गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं तो होगी कार्रवाई
किसानों की मृत्यु दुर्घटना में हुई
उन्होंने विशेष रूप से कृषक दुर्घटना बीमा योजना पर ध्यान केंद्रित करते हुए निर्देश दिए कि पात्र किसानों के मामलों की रिपोर्ट सटीकता से तैयार कर जिला स्तरीय समिति को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की मृत्यु दुर्घटना में हुई हो, ऐसे मामलों को प्राथमिकता पर लेकर पात्र परिवारों को शीघ्र लाभ दिलाया जाए।
लेखपालों को निर्देश
शहरी क्षेत्र के लेखपालों को निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में डेढ़ एकड़ सरकारी भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराएं, ताकि सार्वजनिक उपयोग और विकास कार्यों के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि शहर के विस्तार में यह कदम अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
गोरखपुर: गोला तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे डीएम एसएसपी, जानें आगे क्या हुआ…
अंत में एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि राजस्व विभाग सरकार और जनता के बीच की सबसे अहम कड़ी है, इसलिए हर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, संवेदनशीलता और सतर्कता से करे। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की सफलता का पैमाना है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, अरविंद नाथ पांडेय, आकांक्षा पासवान, नीरू सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, कानूनगो एवं लेखपाल मौजूद रहे।