

गोला तहसील सभागार में शनिवार को शासन के रोस्टर के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला प्रशासन मुखिया दीपक मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 125 मामले आए, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। पढिए पूरी खबर
संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे डीएम एसएसपी
गोरखपुर: गोला तहसील सभागार में शनिवार को शासन के रोस्टर के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला प्रशासन मुखिया दीपक मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पुलिस मुखिया आर.के. अय्यर, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जिला स्वास्थ्य मुखिया डॉ. राजेश झा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में कुल 125 मामले आए, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, नारी शक्ति मिशन के तहत एक अनूठी पहल के रूप में एल.पी.एम. स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा साक्षी यादव को एक घंटे के लिए गोला तहसील का एसडीएम बनाया गया। जिला प्रशासन मुखिया दीपक मीणा ने साक्षी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें अपने बगल में कुर्सी दी और फरियादियों की समस्याओं को सुनने में उनकी भागीदारी को सराहा।
गोरखपुर के रामजानकी मार्ग पर आवागमन ठप; भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न
अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश
कार्यक्रम में ठीक सवा बारह बजे मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी सभागार में पहुंचे और सबसे पहले खारिज-दाखिल से संबंधित लंबित वादों की समीक्षा का आदेश दिया। इसके बाद दोपहर साढ़े बारह बजे दीपक मीणा और आर.के. अय्यर ने सभागार में प्रवेश किया। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे डीएम एसएसपी
125 मामलों में से 12 का त्वरित निस्तारण
दीपक मीणा ने एसडीएम अमित कुमार जायसवाल और तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्य से नियमित कोर्ट की प्रक्रिया में देरी पर सवाल उठाए और बार अध्यक्ष व मंत्री के साथ बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में अधिकांश मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे, जबकि पुलिस, विकास, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, जलकल और विद्युत विभाग से जुड़े मामले भी सामने आए। मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद फरियादी भारी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। दोपहर दो बजे तक चले इस आयोजन में कुल 125 मामलों में से 12 का त्वरित निस्तारण किया गया।
गोरखपुर में निकली पोषण रैली, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस अवसर पर तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार रमाकांत चौहान, जयप्रकाश बालचंद चौहान, रामेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार, डॉ. अमरेंद्र नाथ ठाकुर, वैभव चौधरी, दिवाकर सिंह, संजय कुमार, अनिल राय, लालजी शर्मा, चंद्रमणि चौरसिया, विजय यादव, रमेश पांडे, सुनील सोनी, नृसिंह वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय का एक सशक्त उदाहरण रहा।