Raebareli Road Accident: देर रात हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर

रायबरेली में ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तरबूज से लगा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। डायनामाइट न्यूज पर पढिए पूरी खबर

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भीषण सड़क हादसा घटा है। बता दें कि ऊंचाहार में लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर गुरुवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। जब एक तेज रफ्तार डंगर ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

हैदरगढ़ मंडी जा रहा था पिकअप वाहन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ऊंचाहार क्षेत्र के बटोही के पास उस समय हुआ, जब मो. रियाज नामक का व्यक्ति अपनी पिकअप से कड़ेधाम कौशाम्बी से तरबूज लेकर हैदरगढ़ मंडी जा रहा था।

नाले में जा गिरी गाड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर (UP33DT2181) मिट्टी लादे हुए तेज गति से आ रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी सड़क किनारे बने गहरे नाले में जा गिरी।

हादसे में खराब हुए फल
घटना के बाद गाड़ी में रखा तरबूज सड़क किनारे बिखर गया। फल खराब हालांकि, गनीमत रही कि चालक मो. रियाज को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकल आया।

मौके से फरार हुआ चालक
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तत्काल ऊंचाहार कोतवाल को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही फरार चालक को पड़क लेगी और वह अभी जांच में में जुटी हुई है। पुलिस अभी मामले से जुड़ी एक- एक पहलू पर गौर कर रही है।

अन्य सड़क हादसा
रायबरेली में इसके अलावा हरचंदपुर थाना क्षेत्र में भी एक सड़क हादसा घटा है। बता दें कि अंगूरी ग्राम में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार की देर रात में जब अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी तो बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को पहले सीएससी हरचंदपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 May 2025, 12:23 PM IST

Advertisement
Advertisement