रायबरेली में धोखाधड़ी करके लाखों रुपये का चुराया चावल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली में धोखाधड़ी करके लाखों रुपये का चावल चुराने वाले गिरफ्तार किये गए हैं। पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  धोखाधड़ी करके लाखों रुपये कीमत का चावल चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 307 कुंटल चावल (अनुमानित कीमत 08 लाख 78 हजार रूपये) बेचने वाला अभियुक्त अपने 3 सहयोगीयों व फर्जी नम्बर प्लेट ट्रक एवं 3 लाख 06 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

307 कुंटल चावल अहमदाबाद

जानकारी के अनुसार, पीड़ित रितेश अग्रवाल पुत्र घनश्याम अग्रवाल निवासी फुर्सतगंज अमेठी ने थाना डीह पर तहरीर देकर बताया कि बादी, कस्बा जायस जनपद अमेठी स्थित नवीन मण्डी स्थल में अनाज का थोक व फुटकर का आढ़त का कार्य करता है। 12 मई 2025 को वादी विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट मालिक शिवम तिवारी के माध्यम से ट्रक से बुकिंग कर 307 कुंटल चावल अहमदाबाद भेजना था। लेकिन उक्त ट्रक माल को लेकर गंत्वय तक नहीं पहुंचा। जिस संबंध में थाना डीह पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना में प्रयुक्त ट्रक के साथ गिरफ्तार

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में 22 जुलाई को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों मोहम्मद इसरार उर्फ इमरान खान पुत्र रैसूल जमा उर्फ मस्सन निवासी कटबड शाहीपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ, आसिफ हुसैन उर्फ बाबा पुत्र सादिक हुसैन निवासी 66 महाजरी मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर , मो0 तबरेज पुत्र समशुलहक निवासी 33 खेलदार मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर, समशुलहुदा पुत्र जमालुद्दीन निवासी संवरा थाना मलवां जनपद फतेहपुर को थाना क्षेत्र के चड़ाई चौराहा से घटना में प्रयुक्त ट्रक  के साथ गिरफ्तार किया गया है।

ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड भेजकर...

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मो०इसरार उपरोक्त ने बताया कि उसे पैसे की आवश्यकता थी। उसने अपने पिता व मित्रगणों से बात कर प्लानिंग कर रहा था कि दिनांक 11 जून को मुझे ट्रांसपोर्टर शिवम तिवारी परशदेपुर थाना डीह से 01 ट्रक चावल अहमदाबाद ले जाने का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। मैने अपने पिता व साथियों के साथ मिलकर तुरंत ही माल को हड़पने का प्लान बनाया और सर्वप्रथम फर्जी प्राप्त गाडी नं0  का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड भेजकर ट्रांसपोर्टर शिवम तिवारी से ऑर्डर प्राप्त कर लिया व तत्काल फर्जी स्टीकर वाला नम्बर प्लेट बनाकर अपनी गाड़ी पर लगाकर निर्धारित स्थान परशदेपुर डीह पर पंहुच गया और गौदाम से 307 कुंटल चावल लोड़ कराकर संबंधित चावलों के कागजात व विल्टी प्राप्त कर रवाना हो गया।

पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा

वहां से अपने मित्रों व पिता समशुलहुदा की सलाह पर 15 तरीक को पुनः माल लेकर फतेहपुर पंहुच गया जहां मेरे पिता व अभिषेक मिश्रा व चावल बिकवाने वाले आसिफ हुसैन, मो0 तबरेज, समशुलहुदा मिलें जिन्होनें सारा माल सौरा राइस मिल मालवा फतेहपुर में 7 लाख 60 हजार में बिकवा दिया। उसके बाद अपना फर्जी सिम व मोबाइल अपने परिचित ड्राइवर के माध्यम से अपना फर्जी सिम वाला मोबाइल फोन अहमदाबाद (गुजरात) अपने भाई मो० फरदीन के पास भिजवा दिया और अपना पर्सनल फोन अपने पिता को देकर अपने गांव प्रतापगढ़ भिजवा दिया। जिससे पुलिस द्वारा लोकेशन का पता ना किया जा सके। 22 जुलाई 2025 से पहले पहले से तय स्थान चडरई चौराहे पर सभी लोगों का पैसे का बंटवारा होना था। आसिफ हुसैन अपने हिस्से का पैसे लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया।

IND vs ENG: हर खिलाड़ी है कमाल का बल्लेबाज…इंग्लैंड की प्लेइंग-11 ने उड़ाए होश, मैनचेस्टर टेस्ट में दिखेगा बैटिंग का कहर!

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 July 2025, 5:31 PM IST