

जनपद में रोजगार परक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की संयुक्त समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डीएम ने की उद्योग व व्यापार बंधु के साथ बैठक
महराजगंज: जनपद में रोजगार परक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की संयुक्त समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति, बैंकों की सहभागिता और विभागीय कार्यशैली पर गहन चर्चा की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी (ODOP) सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत 1700 आवेदनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि 2369 आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। इसमें से 617 आवेदन स्वीकृत हुए और 479 को ऋण वितरण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश बैंक अधिकारियों को देते हुए कहा कि अस्वीकृति केवल ठोस कारणों के आधार पर ही की जाए। उन्होंने बैंकों को योजनाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 160 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 84 आवेदन बैंकों को भेजे गए, जिनमें से 47 स्वीकृत और 35 में ऋण वितरित हुआ है। ओडीओपी योजना के अंतर्गत 24 आवेदन भेजे गए, जिनमें 17 स्वीकृत व 6 में ऋण वितरण हुआ है। जिलाधिकारी ने इन योजनाओं में और प्रगति लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने फायर सेफ्टी से जुड़े अनावश्यक प्रश्नों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभाग बिना कारण प्रोजेक्ट को बाधित न करें और उद्यमियों को सहयोग दें, जिससे जनपद में निवेश-अनुकूल माहौल तैयार हो।