महराजगंज में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी अनुनय झा ने अहम कार्यों पर दिया जोर

जिलाधिकारी ने जनपद चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर कार्यदाई संस्थाओं के साथ समीक्षा किए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Shivendra Chaturvedi
Updated : 23 April 2025, 6:54 AM IST
google-preferred
महराजगंज: महराजगंज जिले में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं व परियोजना प्रबंधकों से निर्माण परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर व उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं।

 जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराकर कार्यदायी संस्थाएं समय से हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा विलम्ब होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बैठक के दौरान वन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने वन क्षेत्र में बन रही सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाकर आगामी बरसात से पहले उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गोरखपुर-महाराजगंज मार्ग पर क्रिटिकल गैप के अंतर्गत चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को बलिया नाले पर पुल निर्माण के लिए नया प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के भी निर्देश दिए।

निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने सोहागीबरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल गोरखपुर से स्पष्टीकरण जारी करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यह निर्माण कार्य एक माह के अंदर हर हाल में पूरा कर लिया जाए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बलुअहिया गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में हो रही देरी पर भी जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया और परियोजना प्रबंधक यूपीसीएलडीएफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डा. श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी शीश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj, UP

Published : 
  • 23 April 2025, 6:54 AM IST

Related News

No related posts found.