राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, पढ़ें पूरी खबर

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंंट  किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 June 2025, 2:24 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन से खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, भूपसिंह मंडल अध्यक्ष, आर. वी. कुशवाहा जिला संयोजक, नाथूराम बौद्ध मंडल अध्यक्ष, हल्के सिंह उपाध्यक्ष बीएमपी, एल. आर. अटल सहित अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंंट  किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंंट  किया।

पिछडे वर्ग की बालिका के साथ हुए रेप प्रकरण

जानकारी के मुताबिक, साथ ही बताया कि लोहंदा, कौशांबी में पिछडे वर्ग की बालिका के साथ हुए रेप प्रकरण के अलावा बदायू कर्तव्य पटेल की गोली मारकर हत्या तथा संतकबीर नगर में दस वर्षीय किरन चौहान की हाईवोल्टेज की लाइन से मौत हो गयी तो वहीं बस्तीजनपद में कोतवाली थाना के क्षेत्र चार बच्ची के साथ रेप इसी तरह लालगंज थाना सिद्बनाथ गांव में पांच बच्ची के सार रेप कर हत्या..

प्रदेश के सभी 75 जिलों में धरना प्रर्दशन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  इसी क्रम में संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल उप जिलाधिकारी संजीव कुमार राय द्वारा जातिवादी मानसिकता व संविधान द्रोह करते हुए शांतिपूर्ण तरीक़े से आंदोलन करने वाले लोगों को जेल भेजना तथा बस्ती जनपद में आंदोलनकारियों पर प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमे लगाये जाने को लेकर प्रदेश के सभी 75 जिलों में धरना प्रर्दशन के राज्यपाल को 9 सूत्रीय ज्ञापन भेंट करते हुए सभी प्रकरणों की सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में जांच करवाये जाने की मांग उठाई।

Air India Flight Delayed: टेक-ऑफ से पहले फ्लाइट में हुआ कुछ ऐसा, जिसने सबको चौंका दिया

गाजियाबाद में हाउस टैक्स वृद्धि के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन तेज, 50 से अधिक पार्षदों ने की मेयर से मुलाकात

गाजियाबाद में हाउस टैक्स वृद्धि के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन तेज, 50 से अधिक पार्षदों ने की मेयर से मुलाकात

 

Location : 

Published :