

बीजेपी नेता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विवाद मामले को लेकर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ एसपी से मिले। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
समर्थकों संग एसपी से मिले कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के भिटौली बाजार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट की घटना सामने आई है। घटना में एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्हें गालियां दी गईं, धक्का-मुक्की की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई, बावजूद इसके पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह पर मुकदमा और एकतरफा कार्यवाही को लेकर फरेंदा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र इसे मिलकर विरोध जताया है। यही नहीं उन्होंने एक तरफ कार्यवाही को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर बीजेपी नेता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष में घमासान
➡ कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी समर्थकों संग पहुंचे एसपी कार्यालय
➡ फरेंदा से विधायक ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में रखा पक्ष
➡ देखिए डाइनामाइट न्यूज़ पर विधायक वीरेंद्र चौधरी ने क्या… pic.twitter.com/fAQN8k2aGb— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 20, 2025
जानें क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी (पीड़ित) 19 जून की सुबह लगभग 10 बजे भिटौली बाजार स्थित ईश्वर की चाय की दुकान पर बैठा था। तभी असलम पुत्र जाकिर हुसैन वहां पहुंचे और अपनी जमीन से जुड़ा विवाद साझा किया। उन्होंने इस विवाद में बीजेपी के कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार के भी शामिल होने की बात कही। इसके बाद प्रार्थी ने ठाकुर रौनियार को फोन कर मौके पर बुलाया। ठाकुर रौनियार मौके पर पहुंचे, लेकिन पहुंचते ही कथित रूप से अत्यधिक उत्तेजित हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते विधायक वीरेंद्र चौधरी
पीड़ित ने लगाया ये आरोप
वहीं पीड़ित के अनुसार, ठाकुर रौनियार ने बिना किसी पूर्व बातचीत के उन्हें धक्का देना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए गंभीर धमकियां दीं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान तीन अन्य व्यक्ति भी मौके पर मौजूद थे, उमेश लाल श्रीवास्तव (पूर्व प्रधान, भिटौली), बदरे आलम एवं विनय, जिन्होंने पूरे प्रकरण को अपनी आंखों से देखा।
घटना के थोड़ी देर बाद एस.एस.आई. भिटौली उदयभान कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले गए। पीड़ित ने थाने में लिखित रूप से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, लेकिन आरोप है कि अब तक उसकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर समय रहते उचित कानूनी कदम न उठाए गए तो इससे उनके जानमाल को खतरा हो सकता है। विधायक ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।