रायबरेली पुलिस को मिली रफ़्तार की नई ताकत: 10 नई स्कॉर्पियो से डायल 112 सेवा और भी चुस्त-दुरुस्त

रायबरेली पुलिस को आपातकालीन सेवाओं को और तेज़ और प्रभावी बनाने के लिए 10 नई स्कॉर्पियो गाड़ियां मिली हैं। इन वाहनों के शामिल होने से डायल 112 सेवा में नई ऊर्जा का संचार होगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की पहल पर मिली इन गाड़ियों को विभिन्न थानों में भेजा गया है।

Raebareli: जिले में कानून-व्यवस्था को नई मजबूती देते हुए रायबरेली पुलिस को 10 नई स्कॉर्पियो गाड़ियों का नया बेड़ा सौंपा गया है। इन गाड़ियों के शामिल होने से डायल 112 सेवा को एक बड़ी तकनीकी और संचालन क्षमता मिली है, जिससे जिले में आपातकालीन प्रतिक्रिया समय (रिस्पॉन्स टाइम) में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. यशवीर सिंह के नेतृत्व में यह कदम जिले की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिकता की दिशा में आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।

पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण समारोह का आयोजन

मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार सिन्हा और अपर जिलाधिकारी (एडीएम प्रशासन) सिद्धार्थ ने संयुक्त रूप से इन 10 नई स्कॉर्पियो को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए रवाना किया। समारोह के दौरान अधिकारियों ने कहा कि नई गाड़ियों के शामिल होने से पुलिस की पहुंच और क्षमता दोनों में गुणवत्तापूर्ण बढ़ोतरी होगी।

क्लास बंक करने पहुंचे स्टूडेंट्स के साथ हुआ बड़ा मज़ाक, नीचे खड़े मिले मास्टर जी… वायरल वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

आपातकाल में प्रतिक्रिया समय होगा कम

इन 10 स्कॉर्पियो वाहनों के जुड़ने के बाद अब रायबरेली जिले में डायल 112 वाहनों की कुल संख्या 58 से बढ़कर 68 हो गई है। यह बढ़ोतरी न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। अधिकारियों का मानना है कि आपातकाल में प्रतिक्रिया समय जितना कम होगा, जनता को उतनी जल्दी राहत मिलेगी और अपराध नियंत्रण भी उतना प्रभावी होगा।

मजबूत इंजन और सुरक्षा उपकरणों से लैस

डायल 112 के प्रभारी जावेद अख्तर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अतिरिक्त वाहनों का मिलना डायल 112 सेवा के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि यह गाड़ियां मजबूत इंजन और सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी पुलिस कार्यवाही को और प्रभावी बनाएंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन नए वाहनों से पुलिसिंग के दायरे में विस्तार होगा और दूर-दराज के क्षेत्रों तक भी आसान पहुंच संभव होगी।

इन गाड़ियों को जिले के विभिन्न थानों, सदर कोतवाली, शिवगढ़, लालगंज, सरेनी, गुरबख्शगंज, डलमऊ, गदागंज, ऊंचाहार, नसीराबाद और डीह को आवंटित किया गया है। इससे गश्त व्यवस्था मजबूत होगी और किसी भी तरह की आपात सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंच सकेगी।

सोनभद्र हादसा: अंतिम संस्कार के लिए जा रहे ट्रैक्टर को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक की मौत, 11 घायल; मची चीख-पुकार

एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग एक साथ मिलकर जिले में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई स्कॉर्पियो गाड़ियां पुलिस की कार्यकुशलता में वृद्धि करेंगी और जनता का भरोसा और मजबूत होगा। इसी तरह एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे इन नए वाहनों का पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ उपयोग करें। उन्होंने कहा कि आधुनिक संसाधन तभी सार्थक होते हैं जब उनका सही उपयोग किया जाए।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 9 December 2025, 3:01 PM IST