

रायबरेली में देर रात दो सड़क हादसे हुए। प्रयागराज के नायब तहसीलदार की स्कॉर्पियो ओवरटेक करते हुए पलटी, वे घायल हो गए और इलाज के लिए प्रयागराज रेफर हुए। दूसरी घटना में तेज रफ्तार आर्टिका कार नीलगाय से टकराकर खाई में गिरी, लेकिन सवार बाल-बाल बच गए।
रायबरेली में भीषण सड़क हादसा
रायबरेली: रायबरेली में देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों ने क्षेत्र को हिला कर रख दिया। एक हादसे में प्रयागराज के नायब तहसीलदार घायल हो गए, जबकि दूसरे में एक आर्टिका कार खाई में जा गिरी, जिसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत कार्य शुरू किया।
घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर स्थित पट्टी रहस कैथवल बाईपास की है। प्रयागराज के बारा तहसील के नायब तहसीलदार राकेश चंद्र यादव अपनी निजी स्कॉर्पियो गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे, तभी ओवरटेक करने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी ऊंचाहार भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद नायब तहसीलदार की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। स्कॉर्पियो में तहसीलदार के साथ ड्राइवर भी सवार था, जिसे भी मामूली चोटें आईं।
Raebareli RSS: आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर आज होगा रायबरेली में कार्यक्रम
दूसरा हादसा गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा चौराहे के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार आर्टिका कार ऊंचाहार से लालगंज की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवा ढाबा के पास अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिससे बचने की कोशिश में कार सीधे टकराई और खाई में जा गिरी। कार में लगभग 7 से 8 लोग सवार थे, जो इस भयावह दुर्घटना में सौभाग्य से बाल-बाल बच गए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई।
दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग किया। खाई में गिरी कार को बाहर निकाला गया और सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कर दिया।
इन लगातार दो हादसों से स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल बन गया है। खासकर नीलगाय जैसे जंगली जानवरों का अचानक सड़कों पर आना आम होता जा रहा है, जो हादसों की बड़ी वजह बन रहे हैं।
Raebareli Firing: रायबरेली में फायरिंग से मचा हड़कंप; पुलिस जुटी जांच में
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने प्रशासन से सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक और वन्य जीवों के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। दोनों घटनाओं में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह स्पष्ट संदेश है कि सावधानी और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही सबसे बड़ा बचाव है।