UP News: रायबरेली पुलिस को मिली 10 नई पेट्रोलिंग बाइक की सौगात, विभिन्न थानों में होंगी तैनात

रायबरेली पुलिस अधीक्षक द्वारा आज डायल 112 की 10 नई बाइक को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए रवाना किया गया

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिसके चलते उन्होंने पुलिस कर्मियों को 10 नई पेट्रोलिंग बाइक प्रदान की है।

रायबरेली पुलिस लाइन्स को मिली सौगात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय द्वारा रायबरेली पुलिस लाइन्स को 10 नई पेट्रोलिंग बाइक की सौगात भेजी थी। इन बाइकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिये रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने किया बाइक को रवाना
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने इन नई डायल 112 पेट्रोलिंग बाइकों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इन बाइकों के जुड़ने से जिले में पुलिस की गश्त और भी प्रभावी हो जाएगी। संकरी गलियों और दूरदराज के इलाकों में भी पुलिस की त्वरित पहुँच सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और नागरिकों को सुरक्षा का बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।

कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शुरू की ये पहल
डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा कि यह नई पहल जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी आपात स्थिति में तेज़ी से प्रतिक्रिया करने की पुलिस की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि इन बाइकों पर प्रशिक्षित और मुस्तैद पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जो आधुनिक संचार उपकरणों से लैस होंगे ताकि उन्हें किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने में आसानी हो।

कार्यक्रम में मौजूद हुए ये दिग्गज लोग
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने इस नई पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इन पेट्रोलिंग बाइकों के माध्यम से जिले में अपराध की घटनाओं को कम करने में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी।

मॉक ड्रिल से पहले आई ये बाइक
यह ध्यान देने योग्य है कि यह सौगात आगामी मॉक ड्रिल से ठीक पहले आई है। जो जिले में किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की तैयारियों का आंकलन करने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी। इन नई पेट्रोलिंग बाइकों की तैनाती निश्चित रूप से मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता को और अधिक बढ़ाया जाएगा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 6 May 2025, 1:26 PM IST

Advertisement
Advertisement