हिंदी
रायबरेली में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर नए एआरटीओ प्रवर्तन ने डंपर और पिकअप वाहनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अब तक 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रायबरेली
Raebareli: जनपद में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पिछले वर्ष एसटीएफ द्वारा प्रवर्तन विभाग में भ्रष्टाचार और ओवरलोडिंग से जुड़े मामलों पर कार्रवाई के बाद अब जिले में तैनात नए एआरटीओ प्रवर्तन ने मैदान संभाल लिया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत ओवरलोड डंपर और पिकअप वाहनों पर शिकंजा कसा गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन उमेश कटिहार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड डंपर पकड़े गए और उनका चालान किया गया। इन वाहनों पर की गई कार्रवाई से परिवहन विभाग को करीब 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि यह अभियान किसी एक दिन का नहीं, बल्कि लगातार जारी रहने वाला है।
एआरटीओ उमेश कटिहार ने बताया कि बीते दिन मिल एरिया क्षेत्र में तीन ओवरलोड डंपर, सिविल लाइंस क्षेत्र में एक डंपर सहित कुल पांच डंपर वाहनों को ओवरलोडिंग के कारण बंद किया गया। इसके अलावा कुछ पिकअप वाहनों को भी नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किया गया है। इससे पहले थाना गुरबक्श गंज क्षेत्र में छह ओवरलोड वाहन पकड़े गए थे, जबकि थाना मिल एरिया और चुरवा चौकी क्षेत्र में भी अलग-अलग वाहनों को बंद किया गया।
प्रवर्तन विभाग का कहना है कि ओवरलोड वाहन न केवल सड़क हादसों का कारण बनते हैं, बल्कि सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा के साथ-साथ सरकारी राजस्व बढ़ाने की दिशा में भी अहम मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोडिंग पर नियंत्रण से आम लोगों को राहत मिलेगी और नियमों का पालन सुनिश्चित होगा।
जब एआरटीओ से यह सवाल किया गया कि रात के समय ओवरलोड वाहन कम क्यों पकड़े जा रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग वाहनों की लोकेशन पहले ही साझा कर देते हैं, जिससे चालक रास्ता बदल लेते हैं। इसी कारण रात में कार्रवाई अपेक्षित स्तर तक नहीं हो पा रही है। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या से निपटने के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी।
एआरटीओ प्रवर्तन ने साफ शब्दों में कहा कि ओवरलोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में जिले के सभी प्रमुख मार्गों, खनन क्षेत्रों और औद्योगिक इलाकों में चेकिंग अभियान और तेज किया जाएगा।