हिंदी
जनपद रायबरेली में कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसानों के चयन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया आगामी 11 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम कृषि भवन सभागार रायबरेली में सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा।
कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार
Raebareli: जनपद रायबरेली में कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसानों के चयन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया आगामी 11 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम कृषि भवन सभागार रायबरेली में सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में वही किसान शामिल हो सकेंगे जिन्होंने agridarshan.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग की है।
कृषि उपनिदेशक ने कहा कि लॉटरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी।उन्होंने बताया कि ई-लॉटरी का उद्देश्य पात्र किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों के लाभ से जोड़ना और कृषि उत्पादन में सुधार लाना है।
रायबरेली में अचानक दबंगों का कहर, ऑटो चालक पर जानलेवा हमला; जानें पूरा मामला
इस ई-लॉटरी के माध्यम से कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि ड्रोन, रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेसर, लेज़र लैंड लेवलर, चारा काटने की मशीन, स्मॉल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर, सुपर सीडर, सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (SMS), रीपर कम बाइंडर और रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड जैसे यंत्रों के लिए पात्र किसानों का चयन किया जाएगा।
विनोद कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन बुकिंग करने वाले किसानों को इस ई-लॉटरी में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा 26 जून से 12 जुलाई 2025 और 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 के बीच पोर्टल पर आवेदन करने वाले सभी किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हों। कृषि विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया में केवल वही किसान भाग ले सकेंगे जिनकी बुकिंग पोर्टल पर सफलतापूर्वक दर्ज हो चुकी है।
Raebareli News: रायबरेली में कंडक्टर के पैसे लेकर भागा; चोर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
कृषि विभाग ने सभी पात्र किसानों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस योजना का लाभ उठाएं। विभाग का कहना है कि आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग किसानों को न केवल उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि श्रम और समय की बचत भी करेगा।
उपनिदेशक विनोद कुमार ने कहा कि सरकार की यह पहल किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रीकरण से खेती अधिक उत्पादक और टिकाऊ बनेगी।