Raebareli News: दिनेश प्रताप सिंह ने पूर्व सैनिकों के साथ की ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज पूर्व सैनिकों के साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा की। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद रायबरेली के भूतपूर्व सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा पर चर्चा करने के लिए बैठक की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि आज भारत के वीर जवानों की शौर्य गाथा का गुणगान पूरी दुनिया कर रही है। यह हमारे लिए गर्व का पल है। इस अवसर पर उद्यान मंत्री ने कहा कि हमारे जवान आतंकवाद का खत्म करने के लिए पूरी तरह कटिबंध है। उद्यान मंत्री ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें संस्करण को भी आज सुना गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत की मजबूत नीति, 'ऑपरेशन सिंदूर' आदि विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की। 'मन की बात' जन-जागरूकता, राष्ट्रहित और विकास की दिशा में प्रेरणा देने वाली रही।

उद्यान मंत्री ने पावरलिफ्टिंग चैंपियन रोमा सिंह को किया सम्मानित

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बछरावां की रहने वाली रोमा सिंह से मुलाकात की। रोमा ने महाराष्ट्र, कोल्हापुर में होने वाली ‘राष्ट्रीय फुल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025’ में गोल्ड मेडल हासिल किया है। बेंचप्रेस में नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है। अब उनका नाम एशियन गेम्स के लिए चयनित किया गया है। अभी तक रोमा ने कुल तीन नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

उद्यान मंत्री ने उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रोमा का खेल के प्रति समर्पण, अटूट परिश्रम और अद्भुत खेल कौशल युवाओं के लिए प्रेरणा है। इस उपलब्धि के लिए एथलीट रोमा को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

Location : 

Published :