

स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत आरेडिका महाप्रबंधक ने वृक्षारोपण किया है। पढिये पूरी खबर
जनता के कल्याण के लिए बड़ा कदम
Raebareli: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चल रहे स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर आरेडिका आवासीय परिसर के टाइप-2 कॉलोनी में मंदिर एवं योगाशेड परिसर में साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
आरेडिका के प्रधान मुख्य अभियंता सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि परिसर में पीपल, अमलताश, गुलमोहर, सागौन, अशोक, फाइकस, करेंज सहित 1000 पौधों तथा 10,000 बीजों का रोपण किया गया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के तहत सिविल विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से आवासीय परिसर, कॉम्प्लेक्स, केंद्रीय विद्यालय, प्रशासनिक भवन एवं वर्कशॉप की सभी शॉपों में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इस वर्ष अब तक आरेडिका परिसर में 50,000 पौधे और 3 लाख बीज बोए जा चुके हैं।
ट्रंप के नए आदेश से अमेरिकी कंपनियों में हलचल, H-1B वीजा शुल्क पर बवाल; भारतीय कर्मचारियों को झटका
स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु आरेडिका द्वारा नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता सेल्फी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस अवसर पर आरेडिका के प्रधान मुख्य अभियंता सत्य प्रकाश यादव, प्रधान वित्त सलाहकार एवं अध्यक्ष आरेडिका खेलकूद संघ बी.एल. मीना, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता मनोज कुमार जिंदल, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राकेश राज पुरोहित, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्र, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा जैन, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारीगण, आरपीएफ जवान एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे और वृक्षारोपण में सहभागिता की।