हिंदी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई परिवारों पर संकट टूट पड़ा है। बीते 24 घंटे में हुई दैवीय आपदा ने किसानों के मवेशियों की जान ले ली।
आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत
Raebareli: लगातार हो रही बरसात के बीच जिले के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई परिवारों पर संकट टूट पड़ा है। बीते 24 घंटे में हुई दैवीय आपदा ने किसानों के मवेशियों की जान ले ली, जिससे उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ा है।
थाना भदोखर क्षेत्र के ग्राम सभा भदोखर निवासी रामधनी बजाज पर बिजली गिरने से कहर टूट पड़ा। देर रात हुई घटना में उनकी करीब एक दर्जन बकरियां काल का ग्रास बन गईं।रामधनी बजाज का कहना है कि यही बकरियां उनके परिवार की जीविका का मुख्य सहारा थीं। अचानक हुए इस नुकसान से उनका परिवार गहरे आर्थिक संकट में आ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान शिवशंकर शाहू, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रमोद और लेखपाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
रायबरेली पहुंची समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की साइकिल यात्रा, 75 जिले में जाकर कर रहे हैं प्रचार
इसी तरह सत्ता विकासखंड की ग्राम सभा कोंसा के खागीय खेड़ा गांव में रविवार देर रात आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में किसान जागेश्वर लोधी की एक भैंस और चार महीने का बछड़ा मौके पर ही मारे गए।
परिवार ने बताया कि बिजली गिरते समय वे महज पांच मिनट की दूरी पर सो रहे थे। हालांकि लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन उनके मवेशी इस दैवीय आपदा का शिकार बन गए।
किसान की पत्नी माधुरी ने बताया कि उनकी भैंस ही परिवार की आय का मुख्य साधन थी। दूध बेचकर ही वे घर का खर्च चलाते थे, लेकिन अब उसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है।
घटना की सूचना पर पशु चिकित्सा टीम और लेखपाल गांव पहुंचे और मृत पशुओं का परीक्षण किया। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से रायबरेली में मौसम की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है।