Raebareli Crime: एक दिन में दो चोरियां, बेखौफ बदमाश की कारस्तानी CCTV में कैद; पुलिस अलर्ट

रायबरेली में शनिवार को दो घटनाएं हुईं: लालगंज में दिनदहाड़े साइकिल चोरी और खीरों में महिला से चेन छिनैती। दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज सामने आए, पुलिस जांच में जुटी और आरोपियों की तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर

Raebareli: शहर के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को दो गंभीर अपराध की घटनाओं ने लोगों को सकते में डाल दिया। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े साइकिल चोरी और खीरों थाना क्षेत्र में महिला से चेन छिनैती की वारदात सामने आई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।

लालगंज में दिनदहाड़े साइकिल चोरी

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक चोर ने दिनदहाड़े साइकिल चोरी की। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि चोर पहले से ही मौके पर घात लगाए बैठा था। वह आसपास इधर-उधर देखता रहा और जैसे ही मौका मिला, साइकिल का लॉक तोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यही चोर पिछले कुछ दिनों में इलाके से दो और साइकिल भी चुरा चुका है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। लालगंज पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की कोशिश की जा रही है। आसपास के अन्य कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि चोर को जल्द पकड़कर कानून के हवाले किया जा सके।

रायबरेली में हाईवे पर बड़ा हादसा: बस पलटी, 6 यात्री घायल; अलग हादसे में ऑटो चकनाचूर

खीरों में महिला से चेन छिनैती

वहीं खीरों थाना क्षेत्र में श्यामा गुप्ता नामक महिला से चेन छिनने की घटना हुई। घटना शाम करीब 4 बजे गौतमन खेड़ा मोड़ के सामनेलव हुई। श्यामा देवी अपनी किराना दुकान के बाहर चारपाई पर बैठी थीं।

घटना की सीसीटीवी फुटेज

इसी दौरान, तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे। एक युवक गाड़ी पर बैठा रहा, जबकि दो दुकान के अंदर घुसे। युवकों ने राजश्री पान मसाले की पुड़िया मांगी और नोट के रूप में 100 रुपए दिए। जब श्यामा देवी दुकान में जाने लगीं, एक युवक ने उनका पीछे से मुंह दबाया और गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर छीन ली।

इसके बाद, तीनों युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना के समय श्यामा देवी के चिल्लाने तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की तलाश की जाएगी।

पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा चेतावनी

दोनों घटनाओं के बाद रायबरेली पुलिस सक्रिय हो गई है। लालगंज और खीरों पुलिस ने घटनास्थलों का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

एक्शन मोड में दिखीं रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर: 90 शिकायतें दर्ज, 6 का तत्काल निपटारा

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपने वाहन और मूल्यवान सामान की सुरक्षा बढ़ाएं और संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई करे ताकि अपराधियों को पकड़कर न्याय दिलाया जा सके।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 December 2025, 11:33 AM IST

Advertisement
Advertisement