रायबरेली में हाईवे पर बड़ा हादसा: बस पलटी, 6 यात्री घायल; अलग हादसे में ऑटो चकनाचूर

रायबरेली के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब छत्तीसगढ़ जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिडौली गांव के पास पलट गई। हादसे में छह यात्री घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। वहीं दूसरी ओर, बछरावां क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रक ने सीएनजी ऑटो को टक्कर मार दी।

Raebareli: लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार देर रात दो गंभीर हादसों ने पूरे क्षेत्र में दहशत और अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। पहला हादसा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव के पास हुआ, जहां लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 6 लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा रात लगभग 1 बजे हुआ जब बस तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी। अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलटते हुए झाड़ियों में जा घुसी। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही हरचंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

घायलों को तत्काल एंबुलेंस से रायबरेली जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो यात्रियों को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया। बाकी चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अस्पताल में भर्ती किए गए यात्रियों की पहचान अभी जारी है।

गोवा के नाइटक्लब में आग की घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि का किया ऐलान; पढ़ें पूरी खबर

शराब के नशे में था चालक

हादसे के बाद घबराए यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस चालक शराब के नशे में था और रास्ते भर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। यात्रियों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। फिलहाल हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।

बछरावां में हुआ हादसा

इसी रात, बछरावां थाना क्षेत्र में एक और दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। बछरावां-मौरावा मार्ग पर इचौली गांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रहे सीएनजी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह मुरझा गया।

मंदिर में ताबड़तोड़ हमले से पुजारी की मौत: लोहे के स्टैंड से सिर पर वार, जानें पूरा मामला

ऑटो चालक अशोक ऑटो के आगे के हिस्से में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिना देर किए गैलेंडर मशीन मंगाई और ऑटो की बॉडी को काटकर घायल चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

दोनों हादसों ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हाईवे पर बढ़ती लापरवाही और तेज रफ्तार कैसे आम लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे प्रशासन और परिवहन विभाग के लिए चुनौती बन चुके हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 December 2025, 10:54 AM IST

Advertisement
Advertisement