गोवा के नाइटक्लब में आग की घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि का किया ऐलान; पढ़ें पूरी खबर

गोवा के अरपोरा गांव में नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ। पीएम मोदी ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता का ऐलान किया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 December 2025, 9:47 AM IST
google-preferred

Goa: गोवा के उत्तर जिले में स्थित अरपोरा गांव शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात (6–7 दिसंबर 2025) एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। यहां एक लोकप्रिय नाइटक्लब में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह क्लब पिछले साल ही शुरू हुआ था और पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय बन चुका था। इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।

कैसे लगी क्लब में आग?

प्राथमिक जांच के अनुसार, आग रात करीब 12 बजे क्लब के किचन एरिया में गैस सिलेंडर फटने से लगी। उस समय किचन में खाना बनाने का काम चल रहा था। अचानक हुए जोरदार धमाके के बाद आग तेजी से पूरे क्लब में फैल गई। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने भी कंपन महसूस किया।

क्लब के अंदर उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आग और जहरीले धुएं के कारण कई लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ लोगों की मौत दम घुटने से हुई, जबकि कई लोग झुलस गए।

पुलिस और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

धमाका होते ही क्लब के बाहर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि रात 12:04 बजे कंट्रोल रूम में कॉल आई, जिसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई।

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका था। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

पीएम मोदी ने जताया शोक, सीएम से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गोवा के अरपोरा में हुई आग दुर्घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। ईश्वर करे कि घायल जल्द स्वस्थ हों। मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से इस घटना को लेकर बात की है।”

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिए सख्त निर्देश

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत खुद देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी सामने आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर क्लब प्रबंधन की लापरवाही साबित होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी नाइटक्लब, होटल और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा मानकों की तुरंत जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Goa के Arpora Night Club में बड़ा हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, अब तक 23 लोगों की मौत

पर्यटन सीजन में हुआ बड़ा हादसा

यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब गोवा में पर्यटन सीजन अपने चरम पर है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे हुए हैं। इस घटना ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Goa

Published : 
  • 7 December 2025, 9:47 AM IST