हिंदी
संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के धानू का पुरवा के निकट सकरी पुलिया के पास का है।
डलमऊ कोतवाली
Raebareli: रायबरेली में संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना गुरुवार की है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के धानू का पुरवा के निकट सकरी पुलिया के पास का है।जहां ट्रेन की चपेट में आने से मखदूमपुर उर्फ पूरे शेखन पुरवा गांव की 60 वर्षीय श्याम कली पत्नी स्व राम बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।
रायबरेली में महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न से संबंधित सुनी शिकायते, ये दिए निर्देश
जानकारी अनुसार, मृतका की डेढ़ वर्ष से मानसिक रूप से संतुलन ठीक नहीं थी और घटना के समय अकेले ही रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी । जिसके बाद डलमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतका अपने पीछे तीन पुत्र अनूप कुमार, सुशील कुमार और सुनील कुमार को छोड़ गई है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया है कि वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई शव को पीएम के लिए भेजा गया है आगे की कार्यवाही की जा रही हैं ।