Raebareli Crime: रायबरेली में बबूल के पेड़ पर झूलता मिला शव! तेजभान की मौत ने खड़े किए कई सवाल

रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को झकझोर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को झकझोर दिया है। अयासपुर डीह गांव के रहने वाले 35 वर्षीय तेजभान पासवान ने रविवार सुबह एक बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन परिजन इसे अत्यधिक शराब सेवन से जुड़ा मामला बता रहे हैं।

 घटना कब और कहां घटी?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   यह घटना रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के अयासपुर डीह गांव में सामने आई। ग्रामीणों ने सुबह के समय एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ देखा। तेजभान पासवान नामक यह युवक गांव के पास छंगू गोड़िया के बाग में गया था, जहां उसने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 क्यों उठाया ऐसा कदम?

परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, तेजभान पिछले कुछ समय से शराब का आदी हो गया था और मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी या झगड़ा नहीं था। मृतक के भाई राजू पासवान ने बताया कि तेजभान की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका भाई सामान्य स्वभाव का इंसान था और आत्महत्या जैसा कोई संकेत नहीं दिया था।

परिजनों और ग्रामीणों की क्या प्रतिक्रिया रही?

तेजभान की परिजन सरोज कुमारी, जो घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचीं, ने बताया कि युवक शराब का आदी था, लेकिन परिवार में कोई कलह नहीं थी। उन्होंने दुख जताया कि तेजभान ने अचानक ऐसा कठोर कदम क्यों उठाया, यह समझ नहीं आ रहा। वहीं स्थानीय निवासी दुर्जन ने भी बताया कि तेजभान एक अच्छा व्यक्ति था और उसने किसी को कभी परेशान नहीं किया। गांव में उसकी मौत की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोग स्तब्ध थे कि ऐसा शांत और सामान्य जीवन जीने वाला युवक अचानक फांसी क्यों लगा लेगा?

 पुलिस की कार्रवाई और अगला कदम

घटना की सूचना मिलते ही डीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी कोणों से जांच की जा रही है।

 मामले में उठते सवाल

हालांकि परिजन और ग्रामीण इसे शराब से जुड़ी आत्महत्या बता रहे हैं, लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि तेजभान की मौत में कोई और कारण भी हो सकता है। क्या यह वास्तव में सिर्फ नशे की आदत का नतीजा था या इसके पीछे कोई और गहरा राज छिपा है? पुलिस अब इस पर विस्तृत जांच कर रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 June 2025, 5:37 PM IST