Raebareli Protest: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे खत्म करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे खत्म करने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया। कॉंग्रेसियों का कहना है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा रही है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार के एक मंत्री ने पिछले दिनों राहुल के विरोध में सड़क पर धरना दिया और उनका चित्र जलाया।

Raebareli: रायबरेली में कॉंग्रेसियों को राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूँकना भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसी नेता आमीन पठान समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी के विरोध में कॉंग्रेसियों ने आज कलक्टरेट पहुँच कर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

कॉंग्रेसियों का कहना है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा रही है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार के एक मंत्री ने पिछले दिनों राहुल के विरोध में सड़क पर धरना दिया और उनका चित्र जलाया। जबकि कोतवाली में फ़र्ज़ी मुकदमा कॉंग्रेसियों के खिलाफ दर्ज कराया गया जिसे लेकर हमारी मांग है कि उसे वापस लिया जाये।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी लड़ाई लड़ना जानती है और इसे लेकर लड़ेगी। आरोप है कि पिछले दिनों राहुल गांधी का काफिला रोके जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने राज्य मंत्री दिनेश सिंह का पुतला फूंका था। इसी आशय की कोतवाली में तहरीर देते हुये भाजपा कार्यकर्त्ता आशीष पाठक ने मुकदमा दर्ज कराया था।

कांग्रेस नेता विजय शंकर अग्निहोत्री ने कहा कि डबल इंजन के सरकार है यह अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाने का काम कर रही है। अभी कुछ दिन पहले हमारे नेता सांसद राहुल गांधी आए थे उनके विरोध में इस प्रदेश सरकार का एक मंत्री सड़क पर बैठकर उनका विरोध कर रहा था। उसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र को जलाया और नारेबाजी की। हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे कोतवाली में लिखे गए हैं ।

इसी के विरोध में आज हम आए थे यह जो डबल इंजन के सरकार है और सरकार के दबाव में प्रशासन पक्षपात पूर्ण कार्रवाई न करें। वरना कांग्रेस लड़ाई करना जानती है। हर मोर्चे पर हम इस लड़ाई लड़ेंगे। हमारे लोगों पर जो मुकदमे दर्ज हैं वह वापस हो और जिन लोगों कानून को तोड़ा है उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो।

 

Location :