

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी और सहयोगी धीरज तिवारी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं और विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पर्यटन, पुल निर्माण, बाढ़ सुरक्षा, सड़क और नहरों के जीर्णोद्धार से जुड़े सात प्रमुख मुद्दे उठाए। मुलाकात में भाजयुमो नेता धीरज तिवारी भी मौजूद रहे। जानिए पूरी खबर
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी की सीएम योगी से मुलाकात
Maharajganj: महराजगंज के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र की बड़ी परियोजनाओं और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की।
पर्यटन को मिले नई पहचान
विधायक ने सबसे पहले लक्ष्मीपुर डिपो स्थित ट्रामवे परियोजना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इसे पुनः टॉय ट्रेन के रूप में शुरू किया जाए और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र को पर्यटन की नई पहचान हासिल होगी।
पुल और सड़क की बड़ी जरूरत
उन्होंने मुख्यमंत्री से लक्ष्मीपुर ब्लॉक के भगवानपुर व रजापुर के बीच झलुआ घाट पुल का निर्माण कराने की मांग रखी। विधायक का कहना था कि इस पुल के अभाव में हजारों ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है।
इसी क्रम में उन्होंने कोल्हुआ ढाले से मोहनापुर और सूरपर कोठी तक वन विभाग के क्षतिग्रस्त मार्ग को सीसी रोड में बदलने का भी प्रस्ताव रखा।
बाढ़ समस्या पर गंभीर चर्चा
विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर साल नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण महाव नाला और बघेला नाला के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराता है। उन्होंने इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।
अन्य विकास प्रस्ताव
मुलाकात में उन्होंने नौतनवा नगर स्थित माँ बनैलिया रोहिन बैराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, डांडा नहर के जीर्णोद्धार और लक्ष्मीपुर से मिश्रौलिया तक नहर पटरी के नवीनीकरण की मांग भी की।