हिंदी
रतापुर चौराहे, रायबरेली में फास्ट फूड दुकान पर पैसे के विवाद को लेकर युवती से मारपीट हुई। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान किया।
रतापुर चौराहे पर फास्ट फूड विवाद
Raebareli: मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे पर पैसे के लेन-देन को लेकर एक फास्ट फूड दुकान में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुँच गया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, युवती खाने के लिए फास्ट फूड की दुकान पर गई थी। तभी पैसो के लेन-देन को लेकर दुकानदार और युवती के बीच वाद-विवाद हो गया। दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ अभद्रता और मारपीट की।
घटना का वीडियो कुछ लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में युवती के साथ हुई मारपीट और विवाद स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
रायबरेली में B.Tech इंजीनियर की हत्या का खुलासा, अब तक 4 आरोपी की गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
थाना मिलएरिया पुलिस ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। युवती के साथ हुई अभद्रता और मारपीट के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल कार्रवाई की गई।
पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान किया। गिरफ्तार अभियुक्त हैं:
जैकी
2. राजसोनकर, पुत्र शंकरलाल, निवासी नई बस्ती देवानन्दपुर, थाना मिलएरिया, रायबरेली
3. राहुल, पुत्र मुन्ना, निवासी बाराबंकी
4. शनि, पुत्र शंकर प्रजापति, निवासी बिन्नाव, थाना नसीराबाद, जनपद रायबरेली
5. श्यामबाबू, पुत्र देवीदत्त, निवासी बथुआ, थाना गुरुबक्शगंज, जनपद रायबरेली
थाना मिलएरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मु0अ0सं0 21/2026 के तहत धारा-74/115(2)/352 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया। सभी अभियुक्तों को चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित करें और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने से पहले सतर्क रहें।
रायबरेली में ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को राहत, साइबर क्राइम ने लौटाए लाखों रुपये
इस घटना के वायरल होने से लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर विश्वास बढ़ा है। साथ ही यह घटना युवाओं को यह संदेश देती है कि किसी भी विवाद को हिंसा में बदलना कानून के खिलाफ है।