Prayagraj News: प्रयागराज में फूलपुर-वारी रोड पर भीषण सड़क हादसा, चार लोग घायल

फूलपुर-वारी रोड पर सराय ममरेज थाने के सामने को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 May 2025, 11:31 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: प्रयागराज के फूलपुर-वारी रोड पर सराय ममरेज थाने के सामने को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। घायलों को घटना के तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में सैफाबाद थाना क्षेत्र के उतराव गांव निवासी राजकुमार और उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार मुकेश और विकास, जो भैरोपुर थाना हंडिया के निवासी हैं, वो भी इस दुर्घटना में चोटिल हुए। बताया जा रहा है कि राजकुमार अपनी मोटरसाइकिल से फूलपुर से सैफाबाद की ओर जा रहे थे, जबकि मुकेश और विकास वारी की ओर जा रहे थे। दोनों मोटरसाइकिलों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस को दी गई सूचना

स्थानीय लोगों ने हादसे को देखते ही तुरंत सराय ममरेज थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रतापपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चारों घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें दो लोगों की हालत को डॉक्टरों ने गंभीर बताया है।

इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि फूलपुर-वारी रोड पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। इस मार्ग पर यातायात नियमों का पालन न करने और सड़क की खराब स्थिति को भी हादसों का कारण माना जा रहा है।

सराय ममरेज थाने के इंस्पेक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत या प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Location : 

Published :