Prayagraj: हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में ‘स्वास्थ्य महोत्सव’ का शुभारंभ, युवाओं को तंबाकू त्यागने का संदेश

हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रयागराज में स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित “स्वास्थ्य महोत्सव” की शुरुआत 11 सितम्बर को हुई। मेदांता और प्रयागराज हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने तंबाकू से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।

Prayagraj: प्रयागराज स्थित हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महाविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष (2025) के अवसर पर आयोजित “स्वास्थ्य महोत्सव” की शुरुआत 11 सितम्बर को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई। यह सप्ताहव्यापी आयोजन कॉलेज की स्वास्थ्य समिति, प्रयागराज हॉस्पिटल, करेली और इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन के सहयोग से किया जा रहा है, जो 11 से 17 सितम्बर तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैसे हुआ?

उद्घाटन समारोह का आयोजन कॉलेज के बेगम ख्वाजा खुर्शीद हॉल में दोपहर 2 बजे किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की पूर्व छात्रा अफीफा बानो द्वारा प्रस्तुत क़िरअत से हुई, जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत बुके और मोमेंटो देकर किया गया।

अतिथियों ने दिया यह संदेश

मुख्य अतिथि डॉ. हर्ष वर्धन आत्रेय निदेशक मेडिकल एवं हेमेटो-ऑन्कोलॉजी मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने “Say No to Tobacco and Yes to Life” विषय पर अत्यंत प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। उन्होंने तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह न केवल फेफड़ों और मुख के कैंसर का कारण बनता है, बल्कि हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों को भी जन्म देता है।

विशिष्ट अतिथियों की हिस्सेदारी

विशिष्ट अतिथि डॉ. सैय्यद आरिज़ क़ादरी (निदेशक, प्रयागराज हॉस्पिटल, करेली) ने कॉलेज की इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों से तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी साझा की और भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया।

विनती अग्रवाल (इनर व्हील क्लब, इलाहाबाद मिडटाउन) ने कहा, “स्वस्थ लड़कियां ही समाज की असली ताकत हैं।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एक स्वस्थ लड़की परिवार और समाज की नींव को मज़बूत बनाती है।

कॉलेज की प्राचार्या और समिति का योगदान

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. नासेहा उस्मानी ने अपने स्वागत भाषण में स्वास्थ्य महोत्सव की पृष्ठभूमि और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने स्त्री रोग, पोषण, हृदय रोग, नेत्र रोग और क्षय रोग जैसे मुद्दों पर जानकारी देने और रोकथाम हेतु प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताई।

उद्घाटन सत्र का संचालन प्रो. इरम फ़रीद उस्मानी (समाजशास्त्र विभाग) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सबीहा आज़मी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें छात्राओं और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही।

Location :