

प्रयागराज में हत्या का वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वहीं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
प्रतीकात्मक छवि
Prayagraj: प्रयागराज में हत्या का वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं। जनपद के थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 196/ 2025 धारा 191(2) /191(3) /190/ 115(2)/103(1)/109(1)/61(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त प्रिन्स भारतीया उर्फ नन्हा भारतीया पुत्र राकेश भारतीया निवासी म0नं0- 81/ख सर्वोदय नगर, बचऊ का हाता (नगर निगम के सामने मटियारा रोड), अल्लापुर, थाना जार्जटाउन, जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.10.2025 को बालसन चौराहे के पास थाना जार्जटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वहीं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास की बात करें तो मु0अ0सं0- 834/2019 धारा 392 भा0द0वि0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, मु0अ0सं0- 840/2019 धारा 392, 859/2019 धारा 392/411, 240/2022 धारा, 615/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, 196/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/103(1)/109(1)/61(2) बी0एन0एस0 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
UP News: प्रयागराज में पुलिस ने चलाया ये अभियान, महिलाओं को किया जा रहा सशक्त
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सन्तोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना जार्जटाउन, बल्ली सिंह यादव, थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज, सुनील कुमार यादव, राजन कुमार, विनोद कुमार यादव शामिल रहे।