

फतेहपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव में खेल मैदान के निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहरा गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव में खेल मैदान के निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहरा गया है। ऐझी ग्राम पंचायत की प्रधान हेमसुता देवी ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर निर्माण कार्य में बाधा डालने, ढांचा गिराने और मजदूरों को धमकाने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गांव में खेल मैदान के निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहरा गया है ढांचा गिराने और मजदूरों को धमकाने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दो लोगों पर केस दर्ज हुआ।
पंचायत निधि से गांव में खेल मैदान का निर्माण
जानकारी के मुताबिक, प्रधान हेमसुता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि पंचायत निधि से गांव में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान गांव के राजू सिंह और सौरभ सिंह ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य में व्यवधान डाला, सरकारी जमीन पर बन रहे ढांचे को ढहा दिया और मजदूरों को काम करने से रोका व धमकी दी।
निर्माण कार्य पंचायत की स्वीकृत योजना के तहत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान का कहना है कि यह निर्माण कार्य पंचायत की स्वीकृत योजना के तहत हो रहा था और उसमें बाधा डालना कानूनी अपराध है। वहीं, आरोपित पक्ष की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Fathepur News: भाकियू की घुड़की पर हरकत में आया नहर विभाग, अफसरों ने किया पुल का निरीक्षण
मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद: रियल एस्टेट कारोबारी पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बची जान