पूजा पाल ने खोला पर्सनल लाइफ से जुड़ा गहरा राज, राजू पाल के बाद कैसे बना बृजेश वर्मा दूसरा पति?

विधायक पूजा पाल ने हाल ही में खुलासा किया कि राजू पाल की हत्या के बाद उनकी दूसरी शादी महज एक पारिवारिक निर्णय नहीं थी, बल्कि यह एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश थी। पूजा ने बताया कि इस साजिश में अतीक अहमद और उनके कुछ रिश्तेदारों का हाथ था, जिन्होंने उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने के लिए उन्हें दूसरी शादी करने पर मजबूर किया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 August 2025, 4:59 PM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी से हाल ही में निष्कासित हुई विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अपने जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और चौंकाने वाली बातें साझा की हैं। उन्होंने खुलासा किया कि राजू पाल की हत्या के बाद उनकी दूसरी शादी महज एक पारिवारिक निर्णय नहीं थी, बल्कि यह एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश थी। पूजा पाल ने बताया कि इस साजिश में उनके कुछ पारिवारिक रिश्तेदारों और अतीक अहमद का हाथ था।

दूसरी शादी सिर्फ एक षड्यंत्र

पूजा पाल का कहना है कि जब उन्हें इस षड्यंत्र का अहसास हुआ तो उन्होंने अपनी जांच की और यह पाया कि यह पूरी साजिश उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने के लिए रची गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी योजना के तहत उनका दूसरी शादी में उलझाना था, जिससे वह राजू पाल के हत्या मामले को न लड़ सकें और उनकी राजनीति हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

चुनाव हारने के बाद शुरू हुआ षड्यंत्र

पूजा पाल ने अपने खुलासे में कहा कि साल 2017 में चुनाव हारने के बाद ही उनके खिलाफ इस षड्यंत्र की शुरुआत हो गई। उनका कहना था कि अतीक अहमद और उनके कुछ रिश्तेदार यह मानने लगे थे कि वह अब राजनीति से बाहर हो चुकी हैं और यह एक अवसर था उन्हें हमेशा के लिए राजनीतिक जीवन से बाहर करने का। पूजा ने बताया कि उनके ही परिवार के कुछ लोग विधायक का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे और अतीक अहमद भी यही चाहता था कि वह राजनीति से बाहर हो जाएं।

दूसरी शादी की साजिश

पूजा पाल का कहना है कि उनके ही रिश्तेदारों ने उन्हें दूसरी शादी के लिए तैयार किया। शुरुआत में उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि उनका पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उनकी आंखें खुल गई। उन्होंने बताया कि बृजेश वर्मा से दूसरी शादी के बाद उन्हें यह सुनने को मिला कि कुछ लोग कह रहे थे कि अब अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा ठंडा पड़ जाएगा। उन लोगों को लगता था कि शादी के बाद पूजा पाल डगमगा जाएंगी और उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।

फिर कोर्ट में जाकर की अलग होने की अपील

पूजा ने कहा, "उन्होंने सोचा कि शादी के बाद मेरा राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन मैं अपने इरादे से जरा भी नहीं डिगी।" उन्होंने कहा कि यह साजिश उनके खिलाफ थी, लेकिन वे इस षड्यंत्र के सामने पूरी तरह से मजबूती से खड़ी रही। जब पूजा पाल को इस साजिश का अहसास हुआ तो उन्होंने पूरी जांच की और पाया कि यह सब सच था। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में जाकर अपने विवाह से अलगाव की अर्जी दायर की। उन्होंने बताया, "यह मेरे जीवन का सबसे कठिन फैसला था, लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं चुप रही तो न केवल मेरे साथ बल्कि राजू पाल के लिए न्याय की लड़ाई भी खत्म हो जाएगी।" पूजा पाल ने यह भी कहा कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें राजू पाल के हत्या मामले की न्यायिक लड़ाई को लेकर कोई समझौता नहीं करना था और उनके खिलाफ चल रहे षड्यंत्र को बेनकाब करना था।

Location :