पाकिस्तान विरोधी स्टेटस पर युवक की पिटाई, पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

व्हाट्सएप पर पाकिस्तान विरोधी स्टेटस लगाने पर युवक की पिटाई के मामले में पांच के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 7 May 2025, 6:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा में व्हाट्सएप पर पाकिस्तान विरोधी स्टेटस लगाने से नाराज़ एक समुदाय को कुछ युवकों ने नगर पंचायत पनियरा के वार्ड राम जानकी नगर निवासी युवक को मंगलवार को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रजौड़ा खुर्द निवासी 22 वर्षीय दुर्विजय यादव अपने फूफा के घर वार्ड नंबर 7 में राम जानकी नगर में रहता है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से आक्रोशित होकर दुर्विजय ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान विरोधी स्टेटस लगाया था। उसका यह स्टेटस एक विशेष समुदाय के कुछ युवकों को आपत्तिजनक लगा। इसी बात को लेकर वे युवक आक्रोशित हो उठे।

मंगलवार को कुछ युवकों ने दुर्विजय को मैसेज कर खेल के बहाने गांव के बाहर एक खेत में बुलाया। जैसे ही दुर्विजय वहां पहुंचा, पहले से मौजूद अन्य युवक भी मौके पर आ गए और उसे घेरकर मारना शुरू कर दिया। उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल दुर्विजय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया, जहां से उसे हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पनियरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दुर्विजय की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रभारी निरीक्षक पनियरा, निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है। लोगों का कहना है कि अगर किसी को स्टेटस से आपत्ति थी, तो वह कानूनी रास्ता अपनाता, न कि हिंसा का सहारा लेता। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की चेतावनी भी दी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 7 May 2025, 6:28 PM IST