सराफ को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नेवादा कला नहर के पास गुरुवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायर घर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस ने दो बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 1 August 2025, 5:16 PM IST
google-preferred

Pratapgarh  News: जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा कला नहर के पास गुरुवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायर घर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस ने दो बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवसानगंज निवासी सराफ रमेश सोनी से सोमवार की रात बाइक सवार चार बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवरात लूट कर भाग निकले थे।

बदमाशों की तलाश में नेवादा कला नहर पुलिया के पास..

मालेगांव विस्फोट केस में फैसले से हिंदू महासभा में खुशी की लहर, डिंपल यादव पर टिप्पणी की निंदा

जानकारी के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में थी। संग्रामगढ़ पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात बदमाशों की तलाश में नेवादा कला नहर पुलिया के पास बदमाशों की तलाश में चेकिंग की जा रही थी। इस बीच दो बाईकों से पांच लोग आते नजर आए। जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। वे रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में बाइक पर पीछे बैठा प्रयागराज जनपद के फाफामऊ सजना गली निवासी नीरज पासी उर्फ कुलदीप के पैर में गोली लग गई।

बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले...

भाग रहे उसके दो साथी तूफानी उर्फ संजीत और अभिषेक सोनी उर्फ छोटे को भी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश बाइक लेकर भाग निकले। बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस 900 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। गोली लगने से घायल नीरज पासी को संग्रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मौके पर पहुंचे सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है, जबकि दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद उनके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

बाढ़ प्रभावित गांव पलटूपुर पहुंचे डीएम-एसपी, राहत शिविर में रहने की अपील; फतेहपुर वासियों को राहत की उम्मीद

 

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 1 August 2025, 5:16 PM IST