

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। 5 दिनों तक चलने वाले इस शो में देश-विदेश के लाखों विजिटर्स पहुंचेंगे। व्यापार, तकनीक और संस्कृति का अनोखा संगम यहां देखने को मिलेगा।
पीएम मोदी आज करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन
Greater Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। यह ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा और इसमें देश-विदेश के उद्योगपति, कारोबारी और आम लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
45 मिनट तक ग्रेटर नोएडा में रहेंगे पीएम मोदी
ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे। साथ में उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उनका यह दौरा करीब 45 मिनट तक रहेगा, जिसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस मेगा इवेंट में करीब 5 हजार करोड़ रुपये तक के व्यापार की संभावना जताई जा रही है।
आज का मौसम: अभी बारिश से राहत नहीं, देश के कई हिस्सों में फिर बरसेंगे बादल
5 लाख से ज्यादा लोग आएंगे
इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2400 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) सेगमेंट में 1.25 लाख विजिटर और बिजनेस-टू-कस्टमर (B2C) में 4.5 लाख विजिटर के पहुंचने की संभावना है। पांच दिनों में कुल 5 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है।
क्या है खास इस बार?
इस बार ट्रेड शो में कई अनोखी पहल की गई हैं। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो होगा। ODOP (One District One Product) के उत्पादों को ग्लोबल स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। 40 जिलों के लोकल प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
आज का मौसम: अभी बारिश से राहत नहीं, देश के कई हिस्सों में फिर बरसेंगे बादल
ये खास भी होगा
हर दिन दिनभर सेमिनार, वर्कशॉप और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार रहेगी। यूपी टूरिज्म विभाग की ओर से ब्रज क्षेत्र का मयूर नृत्य, सोनभद्र और लखीमपुर का जनजातीय नृत्य, झांसी का बुंदेली लोकनृत्य और लखनऊ घराने का कथक प्रस्तुत किया जाएगा। ट्रेड शो में 500 से ज्यादा विदेशी प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। इससे यूपी के लोकल प्रोडक्ट्स को वैश्विक बाजार में नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
सेक्टर वाइज सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
26 से 29 सितंबर तक विभिन्न विभागों के सेशन होंगे, जिनमें MSME, अर्बन डेवलपमेंट, हेल्थ, फाइनेंस, फार्मिंग, डिफेंस, फूड प्रोसेसिंग, खादी और स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर चर्चा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, कथक कलाकार सोनी सेठ और फॉक फ्यूजन बैंड स्वर्ग सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रही। 5000 से अधिक पुलिसकर्मी, जिसमें 8 DCP, 9 ADCP, 37 ACP और 150 सब-इंस्पेक्टर, PAC और पैरामिलिट्री फोर्स शामिल हैं। सुरक्षा में तैनात रहे। इसके अलावा 600 ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात की व्यवस्था संभाल रहे हैं।