

यूपी के हापुड़ जनपद में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पिकअप और ट्रैक्टर की भिड़ंत
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि यह हादसा कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के परतापुर रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास हुआ है। रविवार की देर रात को पिकअप और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई, जिसमें पिकअप और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस सूचना दी।
घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में फंसे चालक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जैसे ही यह सड़क हादसा हुआ तुरंत लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटनास्थल में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
सड़क हादसे की पुलिस कर रही जांच
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव खेड़ा निवासी मुकुट लाल अपना ट्रैक्टर लेकर परतापुर रोड से वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो पिकअप चालक जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी दिनेश की भिड़ंत हो गई। उनका कहना है कि पिकअप चालक नशे की हालत में था। जिससे वो पिकअप में ही फंस गया था।
अभी नहीं मिली शिकायत
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अभी दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आते है, उन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य सड़क हादसा
हरदोई में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि हरदोई-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई।
घटना सिद्धि डायग्नोस्टिक सेंटर के सामने हुई है, जहां पिकअप वाहन और बाइक की भीषण टक्कर से एक दर्दनाक हादसा घटा है। पिकअप वाहन का चालक आम लादकर संडीला नवीन फल मंडी जा रहा था, तब ही उसकी टक्कर बाइक से हो गई। पिकअप वाहन चालक की पहचान सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के कुतमनगर निवासी मोनू के रूप में हुई है।