ग्रेटर नोएडा वालों ने दिल्ली के हेड कांस्टेबल पर किया कातिलाना हमला, खबर पढ़कर आप बोलोगे- हद हो गई

ग्रेटर नोएडा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उनके भाई पर ग्रामीणों ने चोर समझकर हमला कर दिया। घायल मजदूर को अस्पताल से लौटते समय उनकी कार को घेरकर न केवल पथराव किया गया, बल्कि दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई भी कर दी गई। इस घटना की पृष्ठभूमि में गांव में फैली अफवाहें हैं, जहां लोग मान रहे हैं कि चोर ड्रोन से रेकी करके रात में चोरी कर रहे हैं। इसी डर से ग्रामीण सतर्कता के नाम पर हिंसा पर उतर आए। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 August 2025, 5:57 AM IST
google-preferred

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में गुरुवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उनके भाई पर ग्रामीणों ने चोर समझकर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई और उनकी कार को भी नुकसान पहुंचाया गया।

मजदूर को अस्पताल ले जाने के बाद लौट रहे थे दोनों भाई

घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अमित कुमार शर्मा ने बताया कि वह अपने भाई के साथ एक घायल मजदूर को अस्पताल ले गए थे।यह मजदूर मध्य प्रदेश का निवासी है और उसे सांप ने काट लिया था। दोनों भाइयों ने उसे ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया और देर रात वहां से वापस लौट रहे थे।

चोर होने के शक में पिटाई, जान बचाकर भागे भाई

जैसे ही उनकी कार अच्छेजा बुजुर्ग गांव के पास पहुंची कुछ ग्रामीणों ने अचानक कार को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों को शक हुआ कि कार में सवार दोनों व्यक्ति चोरी की नीयत से गांव में घुसे हैं। जब दोनों भाइयों ने विरोध किया और अपनी पहचान बताई। तब भी भीड़ उग्र बनी रही और पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह अपनी जान बचाते हुए दोनों भाई दनकौर कोतवाली पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और मौके पर जांच के लिए टीम भेजी।

ड्रोन से रेकी की अफवाह ने बढ़ाया डर

घटना की पृष्ठभूमि में हाल के दिनों में क्षेत्र में फैली अफवाहें भी जिम्मेदार मानी जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों से गांव के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे गए हैं। जिससे लोगों में चोरी की आशंका पैदा हो गई है। गांव में यह बात तेजी से फैल गई कि चोर ड्रोन से घरों की रेकी करते हैं और फिर रात में चोरी करते हैं। इसी डर से ग्रामीण रातभर पहरा दे रहे हैं और बाहरी लोगों को देखकर सतर्क हो जाते हैं।

पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है। शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 2 August 2025, 5:57 AM IST